Search

जमशेदपुर : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान में आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर की गई चर्चा

Jamshedpur :  एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान परिसर में आज आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर चर्चा और प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया. संस्थान में सात मार्च से ही सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज स्टेशन अग्निशमन अधिकारी, (गोलमुरी) ने संस्थान में 400 विद्यार्थियों और 28 शिक्षकों को आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्र, और विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया. टीम द्वारा संस्थान के विद्यार्थियों को बताया गया कि फायर एक्सटींगुइशेर को कैसे और किस परिस्थिति में प्रयोग किया जाना चाहिए. इस अवसर पर अधिकारी ने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नही व्यक्तिगत सुरक्षा और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय है. इसे भी पढ़ें : छावनी">https://lagatar.in/the-allegation-of-taking-bribe-on-the-cantonment-board-is-baseless-ramgarh-vikas-manch/">छावनी

परिषद पर रिश्वत लेने का आरोप बेबुनियाद है : रामगढ़ विकास मंच

अग्निशमन अधिकारी ने संस्थान का निरीक्षण किया

अग्निशमन अधिकारी ने संस्थान का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर हिएश ने उनका स्वागत किया, जबकि प्राचार्य प्रीता जॉन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. एन शिव प्रसाद, स्नेहा उपाध्याय, मृण्मय मुख्य रूप से उपस्थित थे. सहयोग करनेवालों में पंकज कु गुप्ता, रमेश राय, प्रीति, मंजुला, राजीव, मृण्मय महतो, शिव प्रसाद, मंजर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे. इस दौरान स्पीच, एस्से और अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-father-ran-away-with-the-newborn-girl-from-the-hospital-the-police-found-the-girl-and-handed-over-the-girl-to-the-mother/">चाईबासा

: पिता अस्पताल से नवजात बच्ची को ले भागा,  पुलिस ने ढूंढकर बच्ची को मां को सौंपा

प्रतियोगिता में इन्हें मिले पुरुस्कार

स्पीच प्रतियोगिता में अभिनंदन दास प्रथम विजेता हुआ. निबंध (इंग्लिश) में सुमित कुमार प्रथम, जोशिता दास द्वितीय, व तिथि नंदी तृतीय विजेता बनी. निबंध (हिंदी) में पूजा भलीटिया प्रथम, अविनाश कुमार द्वितीय व शशांक कुमार तृतीय विजेता हुए. ड्राइंग प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम, प्रगति प्रकाश द्वितीय व सान्या शर्मा तृतीय विजेता हुई. इसे भी पढ़ें : खस्ताहालत">https://lagatar.in/sonia-gandhi-set-a-record-of-holding-the-post-of-congress-president-for-22-years-in-the-midst-of-deteriorating-condition/">खस्ताहालत

के बीच सोनिया गांधी ने 22 साल कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने का बनाया रिकार्ड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp