दुमका से डेढ लाख रुपये ठग कर भागी बंजारन को भुक्तभोगी ने तोपचांची में दबोचा
21 अक्तूबर से चल रहा था टीएमएच में इलाज
अली अख्तर के बारे में बताया गया कि वे 21 अक्तूबर को मॉनिंग वॉक के दौरान ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पहले एमजीएम अस्पताल लेकर गये थे. उसके बाद उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया था. इधर परिवार के लोगों का कहना है कि वे घर के मुखिया थे. उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों की हालत बिगड़ गयी है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cyber-criminals-are-sending-messages-to-people-to-get-bank-kyc-done/">किरीबुरू: साइबर अपराधी लोगों को बैंक केवाईसी करवाने का भेज रहे मैसेज [wpse_comments_template]

Leave a Comment