Search

जमशेदपुर : मॉनिंग वॉक में हादसे का शिकार ने दम तोड़ा

Jamshedpur (Ashok Kumar) : मॉनिंग वॉक के दौरान हादसे का शिकार अली अख्तर ने रविवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया है. अली अख्तर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक का रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-banjaran-who-ran-away-after-duping-one-and-a-half-lakh-rupees-from-dumka-was-caught-by-gunman/">धनबाद:

दुमका से डेढ लाख रुपये ठग कर भागी बंजारन को भुक्तभोगी ने तोपचांची में दबोचा

21 अक्तूबर से चल रहा था टीएमएच में इलाज

अली अख्तर के बारे में बताया गया कि वे 21 अक्तूबर को मॉनिंग वॉक के दौरान ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पहले एमजीएम अस्पताल लेकर गये थे. उसके बाद उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया था. इधर परिवार के लोगों का कहना है कि वे घर के मुखिया थे. उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों की हालत बिगड़ गयी है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cyber-criminals-are-sending-messages-to-people-to-get-bank-kyc-done/">किरीबुरू

: साइबर अपराधी लोगों को बैंक केवाईसी करवाने का भेज रहे मैसेज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp