Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार बुधवार को बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हुए. छात्र-छात्राओं के साथ उन्होंने विशेष रूप से अपने जीवन के व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा की इसमें कोई संदेह नहीं कि लोयोला स्कूल सबसे अच्छा स्कूल है. बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुआ तीन मुख्य बिंदुओं पर उन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : बीएसएफ कमांडेंट आशुतोष की झारखंड में प्रतिनियुक्ति अवधि हुई खत्म
सबसे पहले श्री कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे स्मार्ट फोन के उपयोग से दूर रहें. बच्चों से सवाल करते हुए कहा कि गूगल से जानकारी और शिक्षकों, वरिष्ठों द्वारा साझा की गई जानकारी में काफ़ी अंतर है. जब हम अपने माता-पिता और शिक्षकों द्वारा साझा की गई जानकारी को नहीं समझते हैं तो हम उन गूगल पे पायी गई सूचनाओं को कैसे समझते हैं, जो हमने देखा और समझा नहीं? उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन अच्छे नौकर और बुरे मालिक हैं. जब किसी संस्थान में हर बुनियादी ढांचा, स्थान, शिक्षक और अन्य समान होते हैं, तो केवल कुछ ही एम्स, आईआईटी, आईएएस और आईपीएस इत्यादि में क्यों जाते हैं..?
इसे भी पढ़ें : देवघर : अबतक 39 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण
दूसरे बिंदु पर उन्होंने कहा कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रयत्नशील रहें. इसके लिए बड़ों के प्रति आज्ञाकारी बनें, वरिष्ठों-शिक्षकों, माता-पिता की बात सुनें. वहीं तीसरे के तौर पर एसएसपी प्रभातत कुमार ने नैतिकतापूर्ण चरित्र निर्माण की सीख दी. उन्होंने कहा कि जीवन में बड़े सपनों से प्रेरित हों. हर विषयों पर अपनी ताक़त और कमजोरियों का पता लगाएं. कौन सी किताबें, विषय मुझे उबाऊ लगते हैं और मुझे गूगल या यूट्यूब की ओर जाने के लिए प्रेरित करते हैं..? उन विषयों को समय दें और उनका विश्लेषण करें. उस पर काम करें और रुचि विकसित करें और जीवन में एक अच्छा करियर बनाएं. कड़ी मेहनत का पूरक बनकर चुनौतियों और कड़ी मेहनत के बावजूद भी कड़ी मेहनत पर कायम रहें.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 17 को जेएफसी फ्लैटलेट्स ट्रेनिंग ग्राउंड में गोकुलम केरल से भिड़ेगी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नकारात्मकताओं को सकारात्मकता में बदलें, चुनौतियों, बाधाओं और समस्याओं से बाहर निकलने के अवसर तलाशें. विजेता वही है जो जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटता है. सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हुए भी किसी के जीवन में चमत्कार नहीं होता. जीवन में ईमानदारी और कड़ी मेहनत बहुत मायने रखती है. हमारे जीवन में प्रत्येक विषय मायने रखता है और उसका समान महत्व है. रुचि वाले विषयों में चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण है और यह जीवन के सपनों को साकार करने के लिए चीजों को बदल सकता है. किसी की रुचियों और शक्तियों को जानें. शक्तियों को कदम दर कदम मजबूत बनाएं और बाधाओं को कदम दर कदम दूर करें. उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे की ताकत का एहसास होना चाहिए. जीवन में प्रभावी और कुशल होने के लिए आत्म अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है.
Leave a Reply