Search

जमशेदपुर : मानगो में जेसीबी व मशीनों के जरिए नाले की सफाई का काम शुरू

Jamshedpur : मानगो में शुक्रवार को जवाहर नगर रोड नंबर 13, रोड नंबर 14, देशबंधु लेन, टैंक रोड, उलीडीह रोड नंबर 10, रोड नंबर 13 जवाहर नगर, हिल व्यू कॉलोनी, डिमना बस्ती शंकोसाई, आजाद बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड, जाकिर नगर और गुणमय कॉलोनी में नालों की सफाई कराई गई. यहां नालों की सफाई में जेसीबी और अन्य मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि नाले के अंदर जमा कचरे को बाहर निकाला जा सके. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-13-highways-seized-in-investigation-campaign-against-illegal-mining-and-transportation/">जमशेदपुर

: अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान में 13 हाइवा जब्त

सफाई काम में तेजी लाने के निर्देश

नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि वह नाले और नालियों की सफाई में तेजी लाएं. उन्होंने बंद और जाम नालियों की सफाई कर इसे खोलने का निर्देश दिया है, ताकि बरसात में जलभराव ना हो. मानगो के कई इलाकों में हर साल बरसात में जलभराव होता है. जाकिर नगर, डिमना बस्ती, शंकोसाई, जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए, 13b आदि इलाकों में घरों में बरसात का पानी घुस जाता है. लोगों का आरोप है की मानगो नगर निगम ठेकेदारों पर नाले की सफाई का काम छोड़ देता है. ठेकेदार ठीक से सफाई नहीं करते. इसी वजह से हर साल जलभराव होता है। लोगों की मांग है कि मानगो नगर निगम अपनी निगरानी में नालों की सफाई कराए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp