Search

जमशेदपुर : रोज डे पर प्रेमिका को गुलाब देने गया था युवक, प्रेमिका के इंकार करने पर काटी हाथ की नस

Jamshedpur (Rohit Kumar) : वेलेंटाईन वीक के पहले दिन रोज डे पर प्रेमिका ने गुलाब लेने से मना किया तो सनकी प्रेमी ने अपनी हाथ की नस काट ली. वह इतने से भी नहीं रुका और ब्लेड से हाथ पर प्रेमिका का नाम लिख डाला. मामला जमशेदपुर के कदमा का है. कदमा निवासी विवेक शर्मा ने प्रेमिका के गुलाब नहीं लेने से इतना नाराज था कि हाथ की नस ही काट ली. इधर, लहुलुहान अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया गया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-aidso-demands-refund-of-amount-for-convocation/">जमशेदपुर

: एआईडीएसओ ने दीक्षांत समारोह की राशि वापस करने की मांग की

प्यार का किया इजहार

विवेक ने बताया कि वह कदमा में रहता है. वहीं प्रेमिका सोनारी की रहने वाली है. दोनों एक दुसरे से एक साल से प्रेम संबंध में है. मंगलवार को रोज डे पर वह अपनी प्रेमिका के लिए गुलाब लेकर गया था, पर प्रेमिका ने गुलाब लेने से मना कर दिया. इसके बाद उसने प्रेमिका को अपना प्रेम दिखाने के लिए हाथ की नस काट ली और हाथ पर उसका नाम लिख डाला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp