कमलपुर-बोड़ाम से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन को दबोचा
पड़ोस में ही एक समारोह में गये थे परिवार के लोग
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आदेश मुखी अपने परिवार के लोगों के साथ पड़ोस में ही एक समारोह में गये हुये थे. इस बीच वे सुबह के समय अपने घर पर लौटे. देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं. अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. जांच करने पर पाया कि नकदी और जेवरात की चोरी हुई है. इसके बाद आदेश ने घटना की जानकारी बिष्टुपुर थाने में जाकर दी. पुलिस जांच के क्रम में मौके पर पहुंची इसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tinku-was-given-a-betel-nut-for-murder-ssp/">जमशेदपुर:सुपारी देकर करायी गयी थी टिंकू की हत्या- एसएसपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment