: मानगो में खलासी पर हमला कर लूट का प्रयास
नकदी समेत 90 हजार का नुकसान
रितु सिंह ने बताया कि चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी से नकदी समेत जेवर की चोरी कर ली. घटना में उसे 90 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. सूचना पर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अपने मुखबिरों को भी लगाकर मामले का खुलासा करने के लिये छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-70-thousand-blown-away-after-downloading-the-quick-support-app/">जमशेदपुर:क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करते ही उड़ा लिये 70 हजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment