Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबुडीह ग्वाला बस्ती के रहने वाले सिकंदर सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 18 मई की देर रात नकदी और जेवरात की चोरी कर ली. सिकंदर यादव परिवार समेत 17 मई की रात को अपने गांव गये हुये थे. इसके बाद वे 24 मई की सुबह घर पर लौटे तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर के सामान बिखरे हुये हैं. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने पर जाकर दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-drunkard-got-entangled-with-the-jugsalai-police-station-in-charge-there-was-a-ruckus-in-the-police-station-too/">जमशेदपुर:

जुगसलाई थाना प्रभारी से उलझ गये शराबी, थाने में भी काटा बवाल

अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद जांच में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि नदी किनारे अवैध रूप से बनाये गये मकान में चोरी की घटना घटी है. वहां तक पुलिस वैन को भी पेट्रोलिंग में लेकर जाना संभव नहीं है. बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-widow-of-kashidih-accuses-nirbhay-singh-of-assault-for-not-paying-10-lakh-extortion/">जमशेदपुर

: काशीडीह की विधवा ने निर्भय सिंह पर लगाया 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp