बिना कॉल किये साइबर बदमाशों ने खाते से उड़ाये 80 हजार
टूटा हुआ था अलमारी का दरवाजा
उमेश शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने मकान का दरवाजा खोला तब देखा की अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है. साथ ही घर के पिछले हिस्से का ग्रिल को काटा गया था. इसके बाद घटना की जानकारी साकची थाने में जाकर दी. सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची.इन सामान की हुई है चोरी
इस मकान से चोरों के हाथ नकद 20 हजार रुपये के अलावा 10 ग्राम का सोने का एक पीस अंगूठी, पांच ग्राम का सोने का सिक्का, 60 ग्राम का चांदी का तीन सिक्का आदि लगे हैं. घटना के संबंध में साकची पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-investigation-into-the-murder-of-husband-and-wife-focuses-on-missing-daughter-khushboo/">जमशेदपुर: टेल्को मनीफिट में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment