: भाजपा नेता विक्रम सिंह की हत्या के एक साल बाद सीआइडी जांच शुरू
देर रात की है घटना
विकास का कहना है कि 14 जून की रात परिवार के लोग घर पर सोय हुये थे. इस बीच ही रात आरोपी नाबालिग बच्चा घर में घुस गया था. परिवार के सदस्यों को आशंका होने पर उसे दौड़ाया भी था, लेकिन वह फरार हो गया था. इसके बाद घटना की जानकारी बागबेड़ा पुलिस को दी गयी थी. पुलिस ने जांच के दौरान नाबालिग को पकड़ लिया और रिमांड होम भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jewelery-worth-10-lakhs-blown-away-from-purse-during-massage-in-parlor/">जमशेदपुर:पार्लर में मसाज के दौरान पर्स से उड़ा लिये 10 लाख के जेवर [wpse_comments_template]

Leave a Comment