: बागबेड़ा में खिड़की के रास्ते चोरी
सहायक शिक्षक के बयान पर मामला दर्ज
घटना के संबंध में आजादनगर थाने में सहायक शिक्षक अनवार फातमा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. सहायक शिक्षक ने बताया कि जब वह सुबह 8.50 बजे स्कूल पहुंची तब देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है. आगे बढ़ने पर जब शौचालय की तरफ गयी तब देखा कि उसका भी ताला टूटा हुआ था. स्कूल की छत पर लगा पानी टंकी भी गायब पाया. इसके अलावा बिजली कनेक्शन, मोटर कनेक्शन की वायरिंग को भी गायब पाया. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-dengue-breaks-record-again-beds-full-in-hospitals-medicine-missing/">बिहार: डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब [wpse_comments_template]

Leave a Comment