वृद्धा से पता पूछने के बहाने की मंगलसूत्र की छिनतई
घर की छत से तलवार बरामद
छानबीन के दौरान गीता देवी को अपने घर की छत से एक तलवार मिली. जो संभवतः चोरों की है. गीता देवी ने बताया कि वह शाम 4.30 बजे कोर्ट से अपने घर पहुंची. जब किचेन में गई तो देखा गैस चूल्हा, सिलिंडर, मिक्स्चर ग्राइंडर समेत अन्य सामान गायब है. घर की छत पर जाकर देखा तो वहां रखा छड़, लोहे का अन्य सामान भी गायब मिला. इसी दौरान वहां पड़ी एक तलवार मिली. संभवतः उक्त तलवार को चोर अपना बचाव करने के लिए लेकर आए थे. स्थानीय लोगों के हल्ला करने के बाद वे छत के रास्ते फरार हो गए. इस मामले की लिखित शिकायत महिला ने सीतारामडेरा थाने में की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-22-convicted-in-the-murder-of-manoj-singh-in-ghagidih-jail/">जमशेदपुर:घाघीडीह जेल में हुई मनोज सिंह की हत्या में 22 दोषी करार [wpse_comments_template]

Leave a Comment