Search

जमशेदपुर : सिविल कोर्ट की महिला कर्मचारी के घर में चोरी, हल्ला होने पर तलवार छोड़कर भागे चोर

Jamshedpur (Sunil Pandey) : दिन हो या रात चोरों के पौ बारह हैं. सीतारामडेरा थानान्तर्गत ह्यूमपाईप एरिया, निर्मल नगर में सिविल कोर्ट की महिला कर्मचारी गीता देवी के घर में घुसकर चोरी की. छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने किचन में रखा गैस सिलिंडर, चूल्हा, मिक्सचर ग्राइंडर के अलावे 10 हजार रूपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. घटना शनिवार की दोपहर की है. ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम में अपने घर पहुंची गीता देवी को चोरी होने का आभास हुआ. छानबीन में उपरोक्त सामानों के अलावे लोहे का छड़, घर बनाने के लिए रखा लोहे का सामान एवं अन्य चीजें चोरी कर लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mangalsutra-snatched-on-the-pretext-of-asking-address-from-old-lady/">जमशेदपुर:

वृद्धा से पता पूछने के बहाने की मंगलसूत्र की छिनतई

घर की छत से तलवार बरामद

छानबीन के दौरान गीता देवी को अपने घर की छत से एक तलवार मिली. जो संभवतः चोरों की है. गीता देवी ने बताया कि वह शाम 4.30 बजे कोर्ट से अपने घर पहुंची. जब किचेन में गई तो देखा गैस चूल्हा, सिलिंडर, मिक्स्चर ग्राइंडर समेत अन्य सामान गायब है. घर की छत पर जाकर देखा तो वहां रखा छड़, लोहे का अन्य सामान भी गायब मिला. इसी दौरान वहां पड़ी एक तलवार मिली. संभवतः उक्त तलवार को चोर अपना बचाव करने के लिए लेकर आए थे. स्थानीय लोगों के हल्ला करने के बाद वे छत के रास्ते फरार हो गए. इस मामले की लिखित शिकायत महिला ने सीतारामडेरा थाने में की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-22-convicted-in-the-murder-of-manoj-singh-in-ghagidih-jail/">जमशेदपुर:

घाघीडीह जेल में हुई मनोज सिंह की हत्या में 22 दोषी करार
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp