Search

जमशेदपुर : कदमा में टाटा स्टील कर्मी के घर का दरवाजा तोड़कर नकदी समेत 26 लाख की चोरी

Jamshedpur (Ashok kumar) : कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया रोड नंबर 3 के रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी मोहम्मद गालिब आलम के मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने रविवार की रात नकदी समेत 26 लाख रुपए मूल्य के जेवर की चोरी कर ली. घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. इमामबाड़ा से लौटकर जब मोहम्मद ग़ालिब की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने घर लौटी तब देखा कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद है. इसके बाद इसकी जानकारी पड़ोस के लोगों को दी. दरवाजा तोड़ने पर देखा कि कमरे के भीतर का सामान बिखरा हुआ है. इस बीच रात के 10 बजे मोहम्मद गालिब अपने घर पर पहुंचे तब देखा कि नकद 1 लाख के अलावा 25 लाख रुपए मूल्य के जेवर की चोरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कदमा पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-paswas-student-talent-award-ceremony-on-august-8/">जमशेदपुर

: पासवा का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह 8 अगस्त को
[caption id="attachment_382899" align="aligncenter" width="566"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/jsrchori.jpeg"

alt="" width="566" height="377" /> घटना की जानकारी देती मो. ग़ालिब की पत्नी शाइस्ता परवीन[/caption]

जांच में पहुंची कदमा पुलिस

घटना की जानकारी पाकर कदमा पुलिस जांच में पहुंची और परिवार के लोगों से बातचीत की. मोहम्मद गालिब ने बताया कि वे टाटा स्टील के एलडी 1 के कर्मचारी हैं. बी शिफ्ट की ड्यूटी पर गए हुए थे.इस बीच उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन पास में ही इमामबाड़े में गई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-plantation-in-mangalam-city-under-the-amrit-festival-of-independence/">जमशेदपुर:

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलम सिटी में पौधरोपण

पति के आने के ठीक 1 घंटे पहले संहिता परवीन अपने घर पर लौटी थी

संहिता प्रवीण ने बताया कि वे लोग पिछले 27 सालों से इस मकान में रह रहे हैं लेकिन चोरी की वारदात पहली बार घटी है. घटना के बाद से आसपास के लोगों में काफी दहशत है. चोरी की वारदात से कदमा पुलिस को भी परेशानी बढ़ गई है. एसएसपी के आदेश पर पूरे कदमा इलाके में पुलिस की गति बढ़ा दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp