Search

जमशेदपुर: बिरसानगर में बैंककर्मी के घर चोरी

Jamshedpur (Ashok kumar) : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर वन बी की रहने वाली बैंक कर्मचारी सिमरन डे के घर में घुसकर चोरों ने 8 अगस्त की सुबह 4.30 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों के हाथ नकदी समेत अन्य कागजात हाथ लगे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी बिरसानगर थाने पर जाकर दी. पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : प्रेम">https://lagatar.in/if-they-come-in-the-way-of-love-then-the-parents-are-removed-from-the-path/">प्रेम

संबंध में आड़े आये तो माता-पिता को रास्ते से हटा दिया

चहारदीवारी फांदकर घुसे थे चोर

सिमरन ने बताया कि चोर रात के 2.30 बजे से सुबह 4.30 बजे तक घर में थे और चोरी की. चोरों के साथ नकद 1100 रुपये, दो मोबाइल फोन, चार पीस एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य सामान आया है. चोरी की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में कर रही है. चोरी की घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-for-not-paying-extortion-in-kadma-he-broke-his-leg-by-hitting-him-with-a-pistol-butt/">जमशेदपुर:

कदमा में रंगदारी नहीं देने पर पिस्टल की बट से मारकर पैर तोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp