Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा में घर में घुसकर लैपटॉप व मोबाइल की चोरी

Jamshedpur (Ashok Kumar) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के चांपिया बगान निवासी बेंजामीन बारला के घर में घुसकर चोरों ने देर रात लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे तब लगी जब वे सोकर जागे थे. इस बीच पहले मोबाइल की जरूरत पड़ने पर खोज-बीन शुरू की. इस बीच ही पता चला कि घर से लैपटॉप व अन्य सामान भी गायब है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-parsudih-police-sent-absconding-ruby-parveen-to-jail-for-selling-brown-sugar/">जमशेदपुर

: परसुडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री में फरार रूबी परवीन को भेजा जेल

खुला छोड़ दिया था घर का दरवाजा

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बेंजामीन बारला व परिवार के अन्य सदस्य गुरुवार की रात के 10 बजे सो गये थे. इस बीच घर का दरवाजा गलती से खुला ही छोड़ दिया था. चोरी की घटना रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 4.30 बजे के बीच घटी. घटना के बाद पुलिस ने बेंजामीन बारला के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एकम मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ssp-suspended-kovali-station-in-charge-and-si/">जमशेदपुर

: एसएसपी ने थाना प्रभारी को मॉब लिंचिंग वाले स्थान पर जाने का दिया आदेश, लेकिन नहीं गये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp