Search

जमशेदपुर : सीतारामडेरा में टाटा मोटर्स कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत एक लाख की चोरी

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू सीतारामडेरा ले आउट एरिया एरिया के रहने वाले टाटा मोटर्स के कर्मचारी राकेश कुमार श्रीवास्तव के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की देर रात नकद 35 हजार रुपये समेत कुल एक रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शनिवार की सुबह 6.30 बजे तब मिली, जब काम करने वाली नौकरानी साफ-सफाई करने के लिये पहुंची थी. इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने सीतारामडेरा पुलिस को जाकर दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-now-the-fir-of-helmet-theft-also-started-in-the-police-station-in-the-city-the-first-case-came-to-the-fore/">जमशेदपुर

: शहर में अब हेलमेट चोरी की भी थाने में होने लगी एफआइआर, पहला केस आया सामने   

दो ताला तोड़कर भीतर घुसे थे चोर

भुक्तभोगी राकेश श्रीवास्तव  ने बताया कि वे घटना के समय घर पर नहीं थे. टेल्को में थे. इस बीच ही नौकरानी का सुबह 6.30 बजे फोन आया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे घर पर पहुंचे तब देखा कि चोर दो ताला तोड़कर भीतर घुसे. साथ ही एक दरवाजे का कुंडी भी तोड़ा है. घर के सभी सामान बिखरे हुये थे.

इन सामानों की हुई है चोरी

राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों ने घर के भीतर से नकद 35 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मॉनिटर के अलावा अन्य सामानों की भी चोरी की है. उनके मकान में स्टोर रूम भी बना हुआ है. स्टोर रूम का भी ताला टूटा हुआ देखा गया. उनका कहना है कि स्टोर रूम से भी सामानों की चोरी की गयी है. कुल मिलाकर एक से सवा लाख रुपये का उन्हें नुकसान हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

घटना के बाद राकेश श्रीवास्तव ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. पुलिस फुटेज के माध्यम से ही चोरों और चोरों की संख्या का पता लगाकर छापेमारी करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : यूक्रेनी">https://lagatar.in/ukrainian-president-zelensky-turns-down-us-offer-to-escape-from-kiev-asks-for-weapons/">यूक्रेनी

राष्ट्रपति  जेलेंस्की ने कीव से भागने का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया, मांगे हथियार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp