एमजीएम थाने में गला दबाकर हत्या करने का केस, पति गिरफ्तार
जेवरात, नकदी व मोबाइल लगा है हाथ
बर्मामाइंस पुलिस का कहना है कि घटना में कुछ जेवरात, नकदी और दो मोबाइल फोन चोर लेकर गये हैं. घटना के बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली थी. जब वे दूसरे दिन सुबह जागे तब देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ है. खिड़की तरफ झांकने पर देखा कि रॉड कटा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने बर्मामाइंस थाने में जाकर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : हीटवेव">https://lagatar.in/heatwave-is-deadly-scientists-warn-heat-can-kill-thousands-in-india-pakistan/">हीटवेवहै जानलेवा, वैज्ञानिकों ने चेताया, भारत-पाकिस्तान में गर्मी से जा सकती है हजारों की जान! [wpse_comments_template]

Leave a Comment