Search

जमशेदपुर: बर्मामाइंस में टाटा स्टीलकर्मी के घर चोरी, सो रहे थे परिवार के लोग

Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटा स्टील के कर्मचारी के घर में चोरों ने देर रात अपना हाथ साफ किया. घटना को अंजाम देने के लिये चोरों ने खिड़की के रॉड को काटा और आसानी से भीतर घुस गये. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि घटना के समय परिवार के लोग घर के भीतर ही सो रहे थे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. आखिर घटना में कितनी सच्चाई है पुलिस को भी समझ में नहीं आ राह है. बावजूद पुलिस ने बर्मामाइंस कालीमाटी रोड एस टाइप के रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी माझी कन्हाई बुरू के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-strangulation-in-mgm-police-station-husband-arrested/">जमशेदपुर:

एमजीएम थाने में गला दबाकर हत्या करने का केस, पति गिरफ्तार

जेवरात, नकदी व मोबाइल लगा है हाथ

बर्मामाइंस पुलिस का कहना है कि घटना में कुछ जेवरात, नकदी और दो मोबाइल फोन चोर लेकर गये हैं. घटना के बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली थी. जब वे दूसरे दिन सुबह जागे तब देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ है. खिड़की तरफ झांकने पर देखा कि रॉड कटा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने बर्मामाइंस थाने में जाकर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : हीटवेव">https://lagatar.in/heatwave-is-deadly-scientists-warn-heat-can-kill-thousands-in-india-pakistan/">हीटवेव

है जानलेवा, वैज्ञानिकों ने चेताया, भारत-पाकिस्तान में गर्मी से जा सकती है हजारों की जान!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp