Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर बेबको मोटर्स का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेबको मोटर्स के कार्यालय का ताला तोड़कर कीमती सामानों की चोरी करने का एक मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी विकास नागोलिया और निधि नागोलिया को बनाया गया है. घटना के संबंध में दयाशंकर दुबे का कहना है कि दोनों आरोपियों ने अपने लोगों को रात को भेजवाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-the-absence-of-foot-overbridge-in-danguwaposi-the-train-of-the-passengers-is-missed/">जमशेदपुर

: डांगुवापोसी में फुट ओवरब्रिज के अभाव में छूट जाती है यात्रियों की ट्रेन

इन सामानों की हुई है चोरी

कार्यालय के भीतर से सोने और चांदी की मूर्ति, एक लैपटॉप, दो कंप्यूटर आदि की चोरी हुई है. साथ ही कार्यालय के भीतर में लगाये गये 5 सीसीटीवी कैमरे की भी चोरी हुई है. कार्यालय में लगे कीमती शीशे को भी तोड़ दिया गया है. साथ ही कई सामानों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना के संबंध में बिष्टुपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-got-divorced-from-husband-on-the-pretext-of-marriage-got-engaged-to-another-girl-caught-in-objectionable-condition/">जमशेदपुर

: शादी का झांसा देकर पति से तलाक करवाया, दूसरी लड़की से कर ली सगाई, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp