Search

टाटानगर स्टेशन : 4.2 करोड़ के नये फुट ओवरब्रिज में अभी है कई खामियां, पार्किंग की भी नहीं दी गयी है सुविधा

Ashok kumar Jamshedpur : भले ही शनिवार को आनन-फानन में 4.2 करोड़ की लागत से बनी टाटानगर स्टेशन के फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन कर दिया गया है, लेकिन इसमें अभी कई खामियां हैं. खामियों को यथाशीघ्र दूर नहीं किया जाता है तो रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती है. इसमें पहली खामी यह है कि फुट ओवरब्रिज के दोनों तरफ जाली से पूरी तरह से हिस्से को ढकने का काम नहीं किया गया है. इससे कभी भी अनहोनी होने की आशंका बनी रहेगी. अगर छोटे बच्चे फुट ओवरब्रिज से पैदल चलेंगे तो वे नीचे भी गिर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inauguration-of-second-entry-gate-of-tatanagar-station-half-of-the-citys-population-will-be-benefited/">जमशेदपुर

: टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट का उद्घाटन, शहर की आधी आबादी होगी लाभान्वित

कुछ हिस्से में ही दी गयी है जाली की सुविधा

जाली देने का काम अभी तक कुछ हिस्से में ही किया गया है. बाकी हुस्से को खुला ही छोड़ दिया गया है. अगर रेल यात्री अपने बच्चों के साथ सावधानी से नहीं चलेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. शनिवार को डीआरएम विजय कुमार साहू ने इसका उद्घाटन के पहले ही सभी कमियों को बारीकी से देखा और इसके लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

नाम के लिये बना है पार्किंग स्टैंड

बर्मामाइंस छोर वाले हिस्से की बात करें तो पार्किंग स्टैंड तो रेलवे की ओर से बना दिया गया है, लेकिन यह तो सिर्फ नाम के लिये ही है. यहां पर बाइक और कार पार्किंग की सुविधा अभी तक नहीं दी गयी है. इसके लिये किसी तरह की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. इसे सुचारू करने के लिये अभी और समय लगेगा. फुट ओवरब्रिज का लाभ शहर के लोग ले सकते हैं, लेकिन वे अपनी कार व बाइक को अभी पार्किंग में खड़ी नहीं कर सकेंगे. फिलहाल इसकी देख-भाल करने वाला कोई नहीं है.

शाम होते ही वीरान हो जाता है यह क्षेत्र

रेलवे की ओर से फुट ओवरब्रिज तो बना दिया गया है, लेकिन बर्मामाइंस छोर वाला हिस्सा शाम होते ही वीरान हो जाता है. रात 9 बजे के बाद तो सिर्फ इक्का-दुक्का वाहनों को ही देखा जाता है. चार साल पहले बर्मामाइंस छोर पर ही गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. रेलवे की ओर से रेल यात्रियों से संबंधित सभी सुविधाओं को मेन रोड से हटकर दी गयी है. इसके ठीक बगल में ही रेलवे की पेट्रोलिंग साइडिंग है. वहां पर बराबर चोरों को ही घुमते हुये देखा जाता है. ऐसे में बर्मामाइंस पुलिस को भी सतर्क रहना होगा. स्टेशन के मेन गेट की तरह सेकेंड इंट्री में सुविधायें नहीं दी जाती है तबतक रेल यात्रियों को परेशानी होगी. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/illegal-mining-3-in-east-singhbhum-district-social-organizations-and-political-parties-protest-against-illegal-mining/">पूर्वी

सिंहभूम जिले में अवैध माइनिंग-3: अवैध खनन पर सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने जताया विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp