Jadugora : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र और पिछले विधानसभा चुनाव में घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी रहे बाबूलाल सोरेन ने गोड्डा के सूर्या हांसदा एनकाउंटर की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पुलिस की कारवाई को अत्यंत घृणित बताया. उन्होंने झारखंड सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. इस मुद्दे को लेकर बाबूलाल सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ जादूगोड़ा के यूसिल अस्पताल चौक पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्या हांसदा को न्याय दो का नारा बुलंद किया.
मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल सोरेन ने पुलिस एनकाउंटर को आदिवासियों की आवाज बन्द करने का कुत्सित प्रयास बताया. कहा कि ग्राम सभा से सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी की मंजूरी नहीं ली गई. वह बीमार था उसे घर से ले जाकर जेल भेजना चाहिए था. पुलिस ने उसकी हत्या कर आदिवासियों के लिए जल, जंगल व जमीन के लिए आंदोलन कर रहे है एक आदिवासी नेता की आवाज बंद कर दी. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा स्कूल चलाता था, जहां 300 बच्चे पढ़ाई करते थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment