alt="" width="1280" height="853" /> आभूषण दुकान में खरीदारी करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sdo-and-sdpo-inspected-the-sand-ghat/">चांडिल
: एसडीओ व एसडीपीओ ने बालू घाट का किया निरीक्षण खूब चमकी पीली व सफेद धातु सोना-चांदी : 150 करोड़ सोने की गिन्नी व चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. कई आभूषण संस्थान सोने व डायमंड की बनवाई पर 25 से 30 प्रतिशत की छूट दे रहे थे, इसके कारण भी कई खरीदारों ने बचत को देखते हुए सोने व डायमंड के आभूषणों की खरीदारी की. डायमंड का हार, अंगूठी, नथ, कंगन की अच्छी खरीदारी हुई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-rangoli-and-lamp-decoration-competition-organized-at-shanti-devi-saraswati-shishu-vidya-mandir/">चाकुलिया
: शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित ऑटोमोबाइल सेक्टर : 100 करोड़ ऑटोमोबाइल सेक्टर में दो व चार पहिया वाहनों के शोरूम में अच्छी भीड़ रही. यहां दो पहिया वाहनों में रॉयल इनफील्ड, स्प्लेंडर प्लस, होंडा के बाइक, यामाहा के एफजेड जैसे कई मॉडलों का जिन्होंने प्री बुकिग कराई थी, उन्होंने धनतेरस के दिन उसकी डिलीवरी ली. वहीं, चार पहिया वाहनों में मारुति, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज सहित कंपनियों के वाहनों की अच्छी बिक्री हुई. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/ed-team-reached-rims-took-three-months-of-cctv-footage-with-them/">रिम्स
पहुंची ईडी की टीम, तीन महीने का सीसीटीवी फुटेज ले गई अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार : 75 करोड़ शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में धनतेरस के दिन लोगों ने एलईडी टीवी, सिंगल व डबल डोर फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेब, सहित नए मॉडल वाले मोबाइल फोन व लैपटॉप खरीदे. कई इलेक्ट्रॉनिक्स संस्थान धनतेरस को ध्यान में रखकर कई आकर्षक उपहार ग्राहकों को दे रहे थे. इसके अलावा लकी ड्रा और स्क्रैच कार्ड, शून्य डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग चार्ज की सुविधा भी थी. इसके कारण भी बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री इस सेगमेंट में देखी गई. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-woman-turns-out-to-be-a-professional-mobile-thief/">देवघर
: महिला निकली पेशेवेर मोबाइल चोर बर्तन बाजार : 25 करोड़ बर्तन बाजार में अच्छी भीड़ देखी गई. कई खरीदारों ने स्टील के चम्मच से लेकर स्टील की थाली, ग्लास, कटोरी, पीतल के बर्तन, बर्तन स्टैंड, स्टेनलेस स्टील के सामान सहित पीतल व कांसे के बर्तनों की खरीदारी की. माइक्रोवेब और इंडक्शन चूल्हा के बर्तनों की अच्छी डिमांड रही. थ्री इन वन प्रेशर कुकर, अप्पम मेकर, इडली के बर्तन की भी खूब खरीदारी हुई. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-your-plan-is-organized-by-your-government-in-mundantand/">सरायकेला
: मुंडाटांड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित एक करोड़ के बिके झाड़ू मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. इसके कारण भी शनिवार को झाड़ू लोकल मेड वाले 40 रुपये से लेकर ब्रांडेड झाड़ू 150 रुपये तक में बिके. मान्यता के अनुसार अधिकतर लोग यहां दो झाड़ू खरीदते हैं. यही कारण है कि बिक्री का आंकड़ा बढ़ गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment