Search

जमशेदपुर : जेके टायर गोदाम में लगभग 6500 टायर थे, आग से करोड़ों का नुकसान

Jamshedpur : मानगो डिमना चौक के पास जेके टायर गोदाम में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में लगभग 6500 टायर रखे हुए थे. इसमें पहले से 1500 टायर थे. शनिवार को पांच हजार टायर जेके टायर कंपनी से लाकर रखा गया था. एक टायर लगभग 18 हजार रुपए का था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. इस गोदाम के मालिक भुइयांडीह निवासी विनोद यादव हैं. उनसे जेके टायर कंपनी ने भाड़े पर गोदाम लिया है. गोदाम के बगल में धर्मकांटा है, जो विनोद यादव के भाई महेंद्र यादव का है. महेंद्र यादव घटनास्थल पर सुबह से ही मौजूद हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे विनोद यादव को बुलाने के लिए कहा है. इसके बाद महेंद्र यादव ने अपने भाई को फोन कर घटनास्थल पर आने को कहा है. थोड़ी देर में वे भी पहुंच जाएंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-reached-the-spot-said-case-will-be-against-the-warehouse-owner/">जमशेदपुर

: घटनास्थल पर डीसी पहुंची, कहा- गोदाम मालिक के खिलाफ होगा केस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp