alt="" width="308" height="164" /> Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 अक्टूबर को होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी और ओडिशा एफसी आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के कोच अपनी-अपनी टीम की जीत का दावा कर रहे हैं. यदि जमशेदपुर एफसी ओडिशा को पराजित कर देता है, तो वह अंक तालिका में आगे हो जाएगा. जीत के लिए जमशेदपुर एफसी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस टीम की अपनी कुछ समस्याएं भी हैं. यह टीम बढ़त लेने के बाद उसे बरकरार नहीं रख पाती है. डिफेंस उसकी कमजोर है. जमशेदपुर एफसी के कोच एडी बूथरायड मानते हैं कि इस बार उनकी टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-seller-disappeared-during-lottery-draw-ticket-buyers-created-ruckus/">सरायकेला
: लॉटरी ड्रॉ के समय विक्रेता हुआ गायब, टिकट खरीदने वालों ने किया बवाल उनकी टीम पूरे सीजन के विभिन्न मैचों पर जीत हासिल कर जमशेदपुर शीर्ष पर जगह बनाने में सफल रहेगा. जमशेदपुर एफसी के कोच एडी बूथरायड ने कहा कि हमारे स्टाइल में हम डिफेंस या अटैक की परवाह नहीं करते. हम दोनों में संतुलन बनाकर चलते हैं. हमारे पास ऑफेंसिव और डिफेंसिव दोनों तरह के खिलाड़ी हैं, जिससे हम अधिक गोल कर सकें. ऐसे में हम आने वाले मैचों में अधिक से अधिक गोल करने का प्रयास करेंगे. वहीं ओडिशा के कोच जेसेफ का कहना है कि उनकी टीम जीत के लिए कोई कसर छोड़ने वाली नहीं है. ओडिशा एफसी इस सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment