Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने 15 मई को एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा जारी आदेश में संशोधन करने का आग्रह किया है. मुकेश मित्तल ने पत्र के माध्यम से एसडीओ धालभूम को लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए, उनके 15 मई के आदेश में संशोधन करने का आग्रह किया है. मुकेश मित्तल ने कहा कि एसडीओ धालभूम के आदेश के बाद लोगों को हॉल, ऑडिटोरियम बुक करने और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थानीय थाना, डीएसपी कार्यालय,अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने में कई बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inner-wheel-club-constructed-toilets-in-upgraded-middle-school-dobo/">जमशेदपुर
: इनर व्हील क्लब ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोबो में किया शौचालय का निर्माण वहीं शपथ पत्र के लिए भी लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इससेसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एसडीओ के आदेश के बाद अनावश्यक रुप से लोगों की परेशानी बढ़ी है. उन्होंने एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा से आदेश में संशोधन कर सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हॉल- ऑडिटोरियम बुक करने और कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी आदेश देने की व्यवस्था लागू करने की मांग की है. जिससे लोगों को अनावश्यक भागदौड़ से निजात मिल सके. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : हॉल बुक करने के लिए एनओसी लेने में होगी परेशानी, नियम में संशोधन करें की मांग

Leave a Comment