Jamshedpur (Rohit Kumar) : बागबेड़ा थाना अंतर्गत खासमहल मछली मार्केट के पास कीताडीह निवासी राजेश कुमार गुप्ता की बाइक चोरी कर रहे आकिम अंसारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. आकिम को स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, सोमवार को पुलिस ने आकिम को जेल भेज दिया है. आकिम ओडिशा के मयूरभंज जिले के पहलदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश रविवार को खासमहल मछली मार्केट में गाड़ी खड़ी कर बाजार करने निकले थे. इसी बीच आकिम बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था. राजेश ने आकिम को बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-escalator-installed-at-tatanagar-station-got-damaged/">जमशेदपुर
: टाटानगर स्टेशन में लगा एस्केलेटर हुआ खराब [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : बागबेड़ा में बाइक चोरी करते पकड़ाया चोर

Leave a Comment