: मानगो में बांस के खंभे में आया करंट, चपेट में आने से महिला हुई बेहोश
26 अगस्त से ही बंद है क्वार्टर
अरविंद कुमार सिंह को टाटा स्टील ने सिदगोड़ा तुलाई रोड में एन/6 /165 क्वार्टर अलॉट किया है. जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीते 26 अगस्त से ही अरविंद सिंह पूरे परिवार के साथ बेंगलुरू गए हैं. तब से उनका क्वार्टर बंद है. शुक्रवार को उनके क्वार्टर का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी. इसके बाद विजया गार्डेन में रहने वाले उनके समधी श्रीकांत सिंह सिदगोड़ा क्वार्टर पहुंचे तो देखा कि मेन दरवाजे से लेकर अलमीरा तक के ताले टूटे हैं. सामान बिखरा है और गायब भी है. क्या-क्या सामान चोरी हुआ है इसकी अरविंद सिंह के लौटने के बाद ही पता चल सकेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-in-devrani-jethani-for-vacating-quarters-in-sakchi-treatment-is-going-on-in-mgm/">जमशेदपुर: साकची में क्वार्टर खाली कराने को लेकर देवरानी-जेठानी में मारपीट, एमजीएम में चल रहा है ईलाज [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment