Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत सहारा सिटी में चोरों ने एक साथ दो डुप्लेक्स में हाथ साफ कर दिया. चारों ने पहले पीके सिन्हा के डुप्लेक्स नंबर डायमंड 59 में चोरी की और फिर नीलिमा सिन्हा के डुप्लेक्स नंबर पर्ल 107 नंबर को निशाना बनाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी की जांच की. पीके सिन्हा फिलहाल बैंगलोर में रह रहे हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है वहीं नीलिमा सिन्हा चोरी का आंकलन कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में डालसा ने चलाया लीगल जागरुकता कार्यक्रम
कार से आए चोरों ने दिया घटना को अंजाम
इधर सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक काले रंग की कार से तीन लोगों ने पहले पीके सिन्हा के घर को निशाना बनाया फिर चोरों ने नीलिमा सिन्हा के डुप्लेक्स को निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[wpse_comments_template]