Ashok kumar
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नंबर 10, क्वार्टर नंबर 6 निवासी टाटा स्टील के कर्मचारी आसीत महतो के घर में चोरों ने नकदी समेत कुल 2 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय परिवार के लोग एक पार्टी समारोह में उलियान गये हुये थे. करीब ढाई घंटे के बाद जब परिवार के लोग घर पर लौटे, तब घर के भीतर के सामानों को बिखरा हुआ देखकर वे दंग रह गये. जांच करने पर पाया गया कि घर में चोरी हुई है. इसके बाद कदमा थाने में जाकर परिवार के लोगों ने घटना की शिकायत की.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : दंदासाई में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शाम 7 बजे गये थे पार्टी में
टाटा स्टील कर्मचारी आसीत महतो अपनी पत्नी मिनोती महतो के साथ 4 मई की शाम 7 बजे एक पार्टी समारोह में उलियान गये हुये थे. सामने के दरवाजे पर ताला लगाया था. रात के 9.30 बजे जब समारोह से लौटकर घर पहुंचे, तब दरवाजा खोलने पर देखा कि घर के सभी सामान बिखरे हुये थे.
पिछले दरवाजे से दीवाल फांदकर घुसे थे चोर
घटना के बारे में असीत महतो ने पुलिस को बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिये पिछले दरवाजे का सहारा लिया. वे दीवार फांदकर भीतर घुसे थे. इसके बाद खिड़की का रॉड उखाड़कर आसानी से घर के भीतर घुस गये. भीतर से नकद 40 हजार रुपये के अलावा बैग में रखे सोने की चेन, एक पीस अंगूठी, जो जोड़ी झुमका आदि चोरों के हाथ लगे.
तीन घर छोड़कर है कदमा टीओपी
जहां पर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है उसके ठीक तीन घर को छोड़कर ही टीओपी है. बावजूद घटना की जानकारी टीओपी में तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं लगी. घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने जब पुलिस को दी, तब पुलिस जांच के दौरान मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें : 8 घंटे से अधिक काम कराने पर देना होगा दोगुना वेतन, कामगार एक सप्ताह में 48 घंटे ही करेंगे काम