Search

जमशेदपुर : सिदगोड़ा से दिनदहाड़े लोहे का गेट उखाड़कर ले भागे चोर

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह सरदार अखाड़ा मेन रोड से तीन चोर मिलकर लोहे का गेट उखाड़कर ले भागे. घटना के बाद ही मामला थाने तक पहुंचा था, लेकिन लोगों ने शिकायत देने में ही देर लगा दी. अंततः तीन दिनों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है. वहीं घटना के बाद बस्ती के लोगों ने चोर का फोटो भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है. पुलिस का कहना है कि चोर की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही उसे दबोच लिया जायेगा. [caption id="attachment_249704" align="aligncenter" width="521"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/loha-2.-300x200.jpg"

alt="" width="521" height="347" /> सिदगोड़ा में लोहे का गेट के पास खड़ा चोर.[/caption] इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/puzzle-made-for-serial-crime-police-in-jamshedpur-police-team-is-shooting-arrows-in-the-dark/">जमशेदपुर

में सीरियल क्राइम पुलिस के लिये बनी पहेली, अंधेरे में तीर मार रही है पुलिस टीम

दो बाइक सवार व एक अज्ञात को बनाया गया है आरोपी

घटना में दो बाइक सवार और एक अज्ञात के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें बिना नंबर की एक बुलेट बाइक, ग्लेमर बाइर (जेएच 05 बीएस- 9433) के अलावा एक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. घटना 17 फरवरी की शाम 6 बजे की है. भुक्तभोगी राजन कुमार झा का कहना है कि लोहे का गेट पहले से ही हिल रहा था. चोरों को लेकर भागने में ज्यादा समय नहीं लगा. घटना के समय मौजूद लोगों ने चोरों का पीछा भी किया था, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-snatched-at-sidgora-litti-chowk-case-registered-against-unknown/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा लिट्टी चौक पर मोबाइल छिनतई, अज्ञात पर मामला दर्ज 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp