alt="" width="521" height="347" /> सिदगोड़ा में लोहे का गेट के पास खड़ा चोर.[/caption] इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/puzzle-made-for-serial-crime-police-in-jamshedpur-police-team-is-shooting-arrows-in-the-dark/">जमशेदपुर
में सीरियल क्राइम पुलिस के लिये बनी पहेली, अंधेरे में तीर मार रही है पुलिस टीम
दो बाइक सवार व एक अज्ञात को बनाया गया है आरोपी
घटना में दो बाइक सवार और एक अज्ञात के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें बिना नंबर की एक बुलेट बाइक, ग्लेमर बाइर (जेएच 05 बीएस- 9433) के अलावा एक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. घटना 17 फरवरी की शाम 6 बजे की है. भुक्तभोगी राजन कुमार झा का कहना है कि लोहे का गेट पहले से ही हिल रहा था. चोरों को लेकर भागने में ज्यादा समय नहीं लगा. घटना के समय मौजूद लोगों ने चोरों का पीछा भी किया था, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-snatched-at-sidgora-litti-chowk-case-registered-against-unknown/">जमशेदपुर: सिदगोड़ा लिट्टी चौक पर मोबाइल छिनतई, अज्ञात पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment