बिरसानगर से ओड़िशा पुलिस के चंगुल से भागा 40 लाख का साइबर अपराधी
50 हजार रुपये का हुआ है नुकसान
घटना में शंभू साव को 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. शंभू ने बताया कि वे हार्डवेयर के सामानों का सप्लाइ करने का काम करते हैं. गाय को घर के घर के सामने ही खुंटा से बांधा था. चोर सुबह के 3.30 बजे घर पर पहुंचे और खुंटा से गाय को खोल लिया और गाय मालिक की तरह से आसानी से गाय को लेकर चलते बने.तीन दिन पहले पड़ोसी की हुई थी चोरी
शंभू ने बताया कि तीन दिनों पूर्व पड़ोस के रहने वाले की भी गाय की चोरी हो गयी थी. तब भी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. घटना के बाद आरोपी का भी पता चल गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें अबतक गाय को उपलब्ध नहीं करवाया है. इस कारण से उन्हें भी लग रहा है कि अब गाय मिलने की उम्मीद नहीं है.लिखित शिकायत पर जांच में पहुंची पुलिस
घटना की लिखित शिकायत शंभू साव की ओर से दिये जाने पर मानगो पुलिस जांच के क्रम में दाइगुट्टू पहुंची हुई थी. पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला. कैमरा के माध्यम से चोरों का पता पुलिस मुखबिरों के माध्यम से लगा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का पता लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fourth-phase-notification-issued-candidates-thronged-to-take-the-form/">जमशेदपुर: चौथे चरण की अधिसूचना जारी, पर्चा लेने के लिये प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment