Search

जमशेदपुर : मानगो में इस साल 49 लोगों को मिलेगा आशियाना, खर्च किए जाएंगे एक करोड़

Mujtaba Haidar Rizvi Jamshedpur : मानगो में इस साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49 लोगों को आशियाना मिलेगा. इन लोगों के पास अपनी जमीन है या इनके घर जर्जर हो चुके हैं. ये लोग अपना घर नहीं बना पा रहे हैं. इन्हें मानगो नगर निगम ने चिन्हित कर लिया है. इन्हें पहली किस्त भी जारी कर दी गई है. इनके मकान का निर्माण शुरू हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि 240 दिनों के अंदर इनका मकान बनकर तैयार हो जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन 49 लोगों को उनका अपना आशियाना देने के लिए नगर निगम एक करोड़ 10 लाख 25 हजार रुपए खर्च करेगा. लाभुकों को पहली किस्त के तौर पर 22 लाख 5000 रुपए दिए जा चुके हैं. प्रत्येक लाभुक को 45 हजार रुपये दिए गए हैं. इन लाभुकों ने अपने मकान का फाउंडेशन तैयार कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-stealing-electricity-wire-from-retired-police-officers-house/">जमशेदपुर:

सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के मकान से बिजली तार चोरी करते पकड़ाया

मकान की फिनिशिंग होने पर ही मिलेगी चौथी किस्त

[caption id="attachment_316552" align="aligncenter" width="295"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/MANGO-PM-AWAS-MUSLIM-ANSARI-295x300.jpg"

alt="" width="295" height="300" /> मानगो में मुस्लिम अंसारी का पीएम आवास.[/caption] योजना के लाभुकों को अब चार किस्तों में रकम दी जाती है. पहली किस्त जारी कर दी गई है. दूसरी किस्त 67‌ हजार 500 रुपए तब दी जाएगी, जब मकान का निर्माण प्लिंथ स्तर तक हो जाएगा. लिंटर तक निर्माण होने पर तीसरी किस्त 90 हजार रुपये की दी जाएगी. मकान की फिनिशिंग होने पर चौथी और आखिरी किस्त 22 हजार 500 रुपए की दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-outgoing-zip-member-shivcharan-hansdaal-won-from-the-post-of-head/">चाकुलिया

: निवर्तमान जिप सदस्य शिवचरण हांसदा मुखिया पद से जीते

मानगो में अब तक 800 लोगों को मिल चुका है घर

मानगो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 800 लोगों को घर मिल चुका है. इन लोगों ने गृह प्रवेश भी कर लिया है. पहले इनके घर कच्चे और जर्जर थे. बरसात के दिनों में इनको काफी दिक्कत होती थी. मानगो के शंकोसाई के रहने वाले रमेश कुमार का कहना है कि पहले बरसात में उनके घर में पानी टपकता था. सोने तक की जगह नहीं रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते उनका घर पक्का हो चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp