: बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी
Jamshedpur : पर्व-त्योहार में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं - डीसी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक रवींद्र भवन सभागार में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त समेत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावे शांति समिति के थानावार सदस्य मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि कोई भी पर्व भाईचारे का संदेश देता है. लेकिन कुछ शरारती एवं असमाजिक तत्व पर्व में अशांति उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं. आज के सोशल मीडिया के दौर में अशांति पैदा करने वाले कंटेंट डालकर वे अपने मंसूबे में कामयाब होना चाहते हैं. लेकिन ऐसे तत्वों की अवांछनीय हरकतों की जानकारी वरीय अधिकारियों के संज्ञान में देने की जरूरत है, जिससे समय रहते ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. भीषण गर्मी का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कहीं-कहीं पानी की किल्लत की जानकारी मिली है. इसके लिए संबंधित निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को टैंकर से जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह सभी जगह साफ-सफाई समय से पहले पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों से उन्होंने अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहने तथा हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-there-was-huge-purchase-of-khassi-on-bakrid/">Chandil
: बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी
: बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी
Leave a Comment