Search

जमशेदपुर : गोविंदपुर में वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी जान से मारने की धमकी

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा शिव मंदिर के पास रहने वाले ओम प्रकाश सिंह ने जोजोबेड़ा कैप कार्ड रोड के रहने वाले सागर कामत उर्फ बिट्टू कामत के खिलाफ वाट्सएप पर मैसेज भेजकर जान से मार देने की धमकी देने की लिखित शिकायत थाने में की है. वाट्सएप मैसेज के पहले भी दो बार रास्ते में घेरकर उनके साथ मारपीट की गयी थी. मोबाइल पर मैसेज भेजने पर उन्हें लग रहा है कि अब ने असुरक्षित हैं. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-bolero-pickup-fell-in-the-ditch-of-dimna-lake-driver-not-known/">जमशेदपुर

: डिमना लेक के खाई में गिरी बोलेरो पिकअप, चालक का पता नहीं

14 मार्च को भी की गयी थी मारपीट

पुलिस का कहना है कि ओम प्रकाश सिंह ने आवेदन देकर कहा है कि उसके साथ 14 मार्च को भी मारपीट की गयी थी. घटना की शिकायत उन्होंने थाने में नहीं की थी, लेकिन 24 मार्च को जब मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज से जान से मार देने की धमकी मिली, तब उन्होंने घटना की जानकारी थाने में लिखित रूप से दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सागर कामत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों पड़ोस के बस्ती के रहने वाले हैं और पहले से ही विवाद चला आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-road-of-mango-bridge-will-be-repaired-from-sunday-barrier-placed-on-one-lane/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की सड़क की रविवार से होगी मरम्मत, एक लेन पर लगाया बैरियर
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp