Jamshedpur (Sunil Pandey) : सोनारी थाना क्षेत्र के ऑटो चालक सूरज प्रमाणिक हत्याकांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया. शुक्रवार को इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या एक पुराने विवाद को लेकर की गई थी.
एसएसपी ने दी पूरे घटनाक्रम की जानकारी
एसएसपी कार्यालय में मीडिया को एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि सूरज प्रमाणिक के साथ मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली का पुराना विवाद था. मारपीट के दौरान मनोज ने सूरज की आंख फोड़ दी थी. सूरज ने भी मनोज के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद मनोज ने सूरज को अपनी बस्ती में आने से मना किया था और बुरे अंजाम की चेतावनी दी थी. गाहे-बगाहे सूरज कारमेल स्कूल से सटे बस्ती में जाता था. यह देखने के बाद मनोज ने अपने अन्य साथियों पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और विकास सिंह उर्फ हेते को इसकी जानकारी दी तथा हत्या करने का प्लान बनाया. बृहस्पतिवार को सूरज प्रमाणिक कारमेल स्कूल के पास अपने ऑटो में बैठा था. उसी दौरान तीनों वहां पहुंच गए तथा उसे घेर लिया. उसके बाद मनोज ने उसे गोली मार दी.
देसी पिस्टल, तीन गोली और स्कूटी बरामद
छानबीन में यह बात सामने आई है कि विकास सिंह उर्फ हेते ने मनोज एवं उसके दोस्त पिंटू को पिस्टल उपलब्ध कराई थी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, तीन गोली और स्कूटी बरामद कर ली है. वहीं तीनों आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : सितम ढा रही शीतलहरी, कंपकंपा रहा झारखंड, कांके का पारा 3.3 डिग्री सेंटीग्रेड
[wpse_comments_template]