साकची लाइफ लाइन नर्सिंग होम के प्रोपराइटर से शेयर खरीद-बिक्री के नाम पर 12 करोड़ की धोखाधड़ी
बिना नंबर की बाइक से गांजा लेकर जाने की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की बाइक से दो लोग गांजा लेकर जाने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर की बाइक को रोका और उसपर सवार दो लोगों को पकड़ लिया. इसमें कदमा भाटिया बस्ती का रहने वाला शिवम दीप और कदमा मार्केट का रहने वाला तुसार शर्मा शामिल है. दोनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों को गांजा सप्लाइ करने का काम सोनारी दोमुहानी का रहने वाला श्रीराम विश्वकर्मा करता है. इसके बाद पुलिस ने उसके तिलकामाझी बस्ती में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया.इनकी बनी थी टीम
छापेमारी के लिये डीएसपी के अलावा जुगसलाई थाना प्रभारी तरूण कुमार, एसआइ अरविंद कुमार, एएसआइ राजेश कुमार, टाइगर मोबाइल के इम्तियाज खान, हरिपद महतो, आरक्षी सुखदेव खलखो, आरक्षी आकाश कुमार सिंहू आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-kidnapping-faints-in-kadma-police-station-admitted-to-tmh/">जमशेदपुर:कदमा थाने में अपहरण का आरोपी हुआ बेहोश, टीएमएच में भर्ती [wpse_comments_template]

Leave a Comment