Search

Jamshedpur : सिदगोड़ा फायरिंग मामले में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में शुक्रवार रात मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर 7 निवासी परमजीत सिंह उर्फ निक्की, चरणजीत सिंह उर्फ चन्ने और गोलू उर्फ मंजीत सिंह शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक भुजाली बरामद किया है. घटना स्थल से एक बाइक, एक स्कूटी और तीन खोखा भी मिला है. इस संबंध में मंजीत सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि शुक्रवार रात कालू बगान के पास दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस बीच फायरिंग भी हुई जिसमें एक युवक भी घायल हुआ था. वहीं स्थानीय लोगों ने गोलू को पकड़कर पुलिस को सौंपा था जबकि परमजीत और चरणजीत को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-ambulance-stuck-in-culvert-due-to-incomplete-road-patient-reached-hospital-after-three-hours/">Chakradharpur

: अधूरी सड़क के कारण कल्वर्ट में फंसा एम्बुलेंस, मरीज तीन घंटे बाद पहुंचा अस्पताल

पुराने विवाद को लेकर हुई घटना

सिटी एसपी ने बताया कि जनवरी 2024 में कालू बगान में जगदीप की हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में जगदीप के परिजनों ने परमजीत के रिश्तेदार की पिटाई की थी. इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति थी. शुक्रवार को परमजीत और गोलू कालू बगान की ओर गए थे. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. मौके पर अन्य लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि परमजीत पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है जबकि चरणजीत एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल चरणजीत और परमजीत को जेल भेजा गया है जबकि गोलू का टीएमएच में इलाज चल रहा है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp