- कई मवेशी घायल, प्रबंधन ने लगातार हो रही वर्षा को बताया जिम्मेदार
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटानगर गोशाला परिसर में मंगलवार की तड़के छत गिरने से दबकर तीन मवेशियों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए. घटना मवेशियों के रहने के लिए बने सेड के बगल में निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए खोदे गड्ढे की वजह से हुई. घटना की जानकारी होने के बाद आनन-फानन में वहां से मलवा हटाने का कार्य शुरू किया गया. जिसमें तीन मवेशी मृत अवस्था में बंधे हुए हालत में मिले. जबकि कुछ घायल होकर छटपटा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : भाजयुमो प्रदेश कमेटी ने विनय कृष्ण को बनाया रांची ग्रामीण का प्रभारी
मलवा हटाने का काम जारी, बढ़ सकती है मृत मवेशियों की संख्या
गोशाला परिसर के बगल में ही गोशाला द्वारा मार्केट कांप्लेक्स के लिए कंस्ट्रक्शन का काम करवाया जा रहा है. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि मार्केट कांप्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से मवेशियों वाले शेड का छत गिर गया. मलवा हटाने का काम जारी है. संभावना है कि मलवा हटाए जाने के दौरान मृत मवेशियों की संख्या और बढ़ सकती हैं. गोशाला के अगल बगल बने अन्य शेड भी जर्जर हो गए हैं, जो हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं. इस घटना में साफ तौर पर गोशाला प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही दिख रही है. इस सम्बंध में गोशाला प्रबंधन के सचिव से घटना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से ऐसी घटना घटी है, जिसके विजह से मवेशियों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : धान रोपाई कर घर आते वक्त ठनका गिरने से महिला की मौत