Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : साकची स्थित रविन्द्र भवन परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय वार्षिक रविन्द्र संगीत सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. प्रथम दिन कोलकाता की नामचीन कलाकार श्रेया गुहा ठाकुरता ने अपनी प्रस्तुति दी. दूसरे कलाकार के रूप में कोलकाता के रविन्द्र संगीत कलाकार राघव चट्टोपाध्याय, रूपंकर बाक्ची एवं स्वागतालक्खी दास गुप्ता ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. कलाकारों को संगत करने वालों में कोलकाता के प्रख्यात तबला वादक विप्लव मंडल, वॉयलिन में संदीपन गांगुली, की-बोर्ड में सुब्रतो मुखर्जी व मंजीरा में संजीवन आचार्य ने साथ मिलकर कलाकारों के संगीत को और श्रवणीय बनाया.
इसे भी पढ़े : जादूगोड़ा : अनुबंध पर कार्यरत एएनएम गई हड़ताल पर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
इस अवसर पर टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि टैगोर सोसाइटी द्वारा पिछले चार दशकों से इस कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है. टैगोर सोसाइटी साहित्य कला संगीत एवं संस्कृति के प्रति समर्पित संस्था है. यह कार्यक्रम रविन्द्र संगीत की एक बड़ी विविधता को समेटे हुए है, जिसमें विभिन्न कलाकार रविन्द्र संगीत में अपनी संगीत विधा की गहराइयों तक जाकर श्रोताओं के दिलों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड में आयुर्वेदिक स्टोर का शुभारंभ
बांग्लादेश के कलाकार देंगे प्रस्तुति
बता दें कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 जनवरी को बांग्लादेश के नामचीन रविन्द्र संगीत कलाकार सबिना यास्मिन साथी, मोनोमय भट्टाचार्यजी एवं लाइजा अहमद लिजा रविन्द्र संगीत की प्रस्तुति देंगी. सम्मेलन में मंच का संचालन प्रख्यात वाचिक कलाकार सब्यसाची चंद ने किया. ज्ञातव्य हो कि रविन्द्र संगीत का यह वार्षिक आयोजन पिछले चार दशकों से अधिक समय से हो रहा है. जिसके लिए इस शहर के रविन्द्र संगीत प्रेमी सहित सभी संगीत प्रेमी आतुर रहते हैं. क्योंकि न सिर्फ देश के वरन विदेश के कलाकारों को भी इस संगीत सम्मेलन के माध्यम से सुनने का मौका लोगों को मिलता है.