Search

जमशेदपुर: भाजपा महानगर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Jamhsedpur : भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. शिविर का उद्घाटन गुरुवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बोकारो के विधायक एवं विधानसभा में विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक मेनका सरदार एवं महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने संयुक्त रूप से किया. नेताओं ने पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन और सामूहिक रूप से वर्ग गीत के साथ शिविर का शुभारंभ किया. उद्घाटन सत्र में बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने प्रशिक्षण शिविर को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा की जानकारी देने वाला महत्वपूर्ण पहलू बताया. प्रशिक्षण शिविर को संगठन कार्यों का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कार्यकर्ताओं के निर्माण का अहम अंग बताया. उन्होंने कहा कि भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि है. देश मे जब से मोदी सरकार आयी है तबसे लगातार भारत का सुरक्षा सामर्थ्य बढ़ रहा है और सीमा सुरक्षा के साथ देश को आंतरिक रूप से भी सुरक्षित रख पा रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/BJP-MP-MLA-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-ssp-inspected-strong-room-and-counting-hall-in-co-operative-college/">जमशेदपुर

: डीसी-एसएसपी ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का किया निरीक्षण
द्वितीय सत्र में आत्मनिर्भर भारत पर संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों और प्रयासों की जानकारी दी. तृतीय सत्र में सरायकेला-खरसंवा जिले के प्रभारी सह भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने भारत के वैश्विक परिदृश्य पर शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में वैश्विक परिदृश्य में भारत का गौरव बढ़ा है. पिछले कुछ वर्षों में भारत की स्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यधिक सुदृढ़ हुई है. रूस और यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में अत्यधिक दबाव के पश्चात भी भारत ने स्वयं के राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने पक्ष को विश्व पटल पर मजबूती से रखा है. यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भारत ने जो स्टैंड लिया है उसे लेकर अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों को भी अपना रुख नरम करना पड़ा है. भारत आज अपने फैसले लेने में सक्षम है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-court-sentenced-life-imprisonment-to-three-murder-convicts/">चाईबासा

: हत्या के तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा
इससे पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण शिविर की प्रस्तावना और विषयों के बारे में जानकारी साझा की. प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंच संचालन महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा ने किया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, प्रदीप महतो, महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, पप्पू सिंह, नारायण पोद्दार, बिनोद सिंह, ज्ञान प्रकाश, संजीव कुमार, अमित अग्रवाल, मुचिराम बाउरी, बिनानन्द सिरका, ज्योति अधिकारी, अजीत कालिंदी, रेणु झा, मुकेश मिश्रा, सुबोध झा, मीणा देवी, प्रमिला देवी, सुजॉय घोष, शांति देवी, सानंद प्रधान, कार्तिक महतो, प्रोबिर चटर्जी राणा, पप्पू मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, हेमंत साहू, सुशीला साहू, विभीषण सरदार, सुनील सिंह, संतोष भंज, बनमाली तिवारी, लक्ष्मण सिंह, भारती देवी, बिमल जालान, पंचम जंघेल, ओम प्रकाश सिंह, मुरलीधर बर्णवाल, हरेंद्र पांडेय, जटाशंकर पांडेय, पंकज सिन्हा, जितेंद्र कुमार मिश्रा, राम बाबू शाह, संजीव सिंह, उपेंद्र चतरथ व अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp