Advertisement

जमशेदपुर : सीएसआईआर-एनएमएल में तीन दिवसीय कार्यशाला आरएफईसी-23 शुरू

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर में ````रिमेनिंग लाइफ असेसमेंट एंड फेलियर ऑफ इंजीनियरिंग कोम्पोनेंट्स" (आरएफईसी-23) पर तीन दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई. सीएसआईआर-एनएमएल की विशेषज्ञता और अत्याधुनिक सुविधाओं के समृद्ध प्रदर्शन की प्रत्याशा में देश के कुछ प्रमुख संगठनों जैसे एनटीपीसी, भारतीय नौसेना और बीपीसीएल के प्रतिभागी कार्यशाला में भाग ले रहे हैं. यह कार्यशाला प्रतिभागियों को रिमेनिंग लाइफ असेसमेंट एंड फेलियर इंवेस्टिगेशन प्रोटोकॉल की व्यापक झलक प्रदान करेगी, जो उनके संबंधित संगठनों में इंजीनियरिंग घटकों की संरचनात्मक अखंडता का आंकलन करते समय दिशा-निर्देशों के रूप में कार्य कर सकती हैं. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-guava-cell-hospital-ready-for-new-variants-of-corona-making-people-aware/">नोवामुंडी

: कोरोना के नए वेरियंट्स को लेकर गुवा सेल अस्पताल तैयार, लोगों को कर रहा जागरूक

डॉ. रघुवीर सिंह ने कार्यशाला के संबंध में दी विस्तृत जानकारी

उद्घाटन समारोह की शुरुआत डॉ. मीता तरफदार, मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख ज्ञान संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग के स्वागत भाषण के साथ हुई. मौके पर उन्होंने 1953 से घटक अखंडता मूल्यांकन और विफलता जांच में सीएसआईआर-एनएमएल की लंबी विरासत के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सीएसआईआर-एनएमएल के मटेरियल्स इंजीनियरिंग प्रभाग के मुख्य वैज्ञानिक और कार्यक्रम के तकनीकी सह-समन्वयक डॉ. रघुवीर सिंह द्वारा कार्यशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. कार्यशाला 11 से 13 अप्रैल तक चलेगी. जिसमें बुनियादी सिद्धांतों से लेकर विस्तृत मामले के अध्ययन और प्रदर्शनों तक की गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. [wpse_comments_template]