Search

जमशेदपुर: पोटका के कावराडीह गांव में जहर खिलाए जाने से तीन बकरियों की मौत

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड अन्तर्गत तेतला पंचायत के कांवराडीह गांव के लोग इन दिनों पालतू पशुओं को जहर देकर मारे जाने की घटना से परेशान हैं. बीती रात तीन बकरियों को खाद्य पदार्थ में जहर मिलाकर खिला दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. अब तक उक्त गांव के अलग-अलग पशु पालकों की 10 बकरियों एवं एक बैल को जहर देकर मारे जाने की घटना हो चुकी है. इसे भी पढ़ें: गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-villagers-demonstrated-for-electricity-problem-in-deoli-village/">गालूडीह

: देवली गांव में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पशुपालकों के बीच गुस्सा, असामाजिक तत्वों की खोजबीन शुरू

इस घटना से जहां पशुपालकों के बीच गम एवं गुस्सा है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. पूर्व पार्षद करूणामय मंडल की सूचना पर पोटका पुलिस ने कावराडीह गांव पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की. वहीं पशुपालन विभाग के चिकित्सक को भी इसकी जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के लिये कहा गया.

फसल नुकसान होने वालों पर शक

पशुओं की मौत मामले में पशुपालकों का शक फसल नुकसान होने वाले किसानों पर जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ किसानों की खेतों में लगी फसलों को बकरियों ने नुकसान पहुंचाया था. आशंका है कि उन लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. कुछ दिनों पहले इसी गांव के खोगेश्वर गोप का एक बैल, विश्वेश्वर गोप की छह बकरियों तथा राजकुमार सरदार की एक बकरी की मौत हुई थी. उक्त घटना की जानकारी मुखिया अमृत मांझी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई थी. उस समय उन लोगों ने अपने स्तर से मामले की जांच की. लेकिन घटना को शामिल लोगों का पता नहीं चल पाया

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

कांवराडीह गांव में बीते कुछ दिनों में दर्जनभर पालतू पशुओं को जहर देकर मारे जाने की घटना की पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने कड़ी भर्त्‍सना की. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की. श्री मंडल ने बताया कि बीती रात मरी दरित कुमार गोप की तीन बकरियों को माड़-भात में जहर मिलाकर खिलाया गया था. बकरियों के पास से कटोरे में माड़ रखा पाया गया. उक्त कटोरा किसका है इसकी जांच होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें:IFPRI">https://lagatar.in/ifpri-report-heat-wave-will-triples-in-india-temperature-expected-to-rise-by-2-4-to-4-4-degrees/">IFPRI

की रिपोर्ट : भारत में हीट वेव तीन गुना, तापमान 2.4 से 4.4 डिग्री तक बढ़ने की आशंका, नौ करोड़ से ज्यादा आबादी पर भुखमरी का खतरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp