चौधरी की हुई घर वापसी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने पार्टी में कराया शामिल सूचना पर एक टीम का गठन किया और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. प्रेम प्रसंग में करने वाले थे हत्या सिटी एसपी ने बताया कि अजय वाल्मीकि का साथी दिल्ली में रहकर काम करता है. उसका साथी कभी–कभी अपनी प्रेमिका से मिलने शहर आया करता है. उसके साथी की शक है कि उसकी प्रेमिका किसी और से बात करती है. इसी मामले को लेकर सभी किसी की हत्या की योजना बना रहे थे जिससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-3-court-news-together-including-conviction-in-minor-rape-case/">धनबाद
: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार समेत कोर्ट की 3 खबरें एक साथ
जमशेदपुर : स्वर्णरेखा नदी में डूबने से किशोर की मौत
alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत गौड़ बस्ती के पास स्वर्णरेखा नदी में डूबने से 10 वर्षीय पेलू गोप की मौत हो गई. रविवार रात पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पेलू का शव नदी से बाहर निकाला. इधर, सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पेलू अपनी मां के साथ कपाली में रहता था. पेलू के पिता की मौत हो गई. वह घर पर अपने सौतेले भाई के साथ रहता था. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-left-congress-and-joined-bjp-said-will-make-modi-pm-again/">हजारीबाग
: कई लोग भाजपा में हुए शामिल, कहा- मोदी को फिर बनाएंगे पीएम
बाल कटवाने के बाद नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि पेलू की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह रविवार को साइकिल से बाल कटवाने के लिए घर से निकला था. वह बाल कटवाने के बाद नहाने के लिए गौड़ बस्ती गया जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. देर शाम स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया. इसे भी पढ़ें : रामटहल">https://lagatar.in/ramtahal-choudhary-returns-home-national-general-secretary-of-bjp-joins-the-party/">रामटहलचौधरी की हुई घर वापसी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने पार्टी में कराया शामिल