Search

जमशेदपुर: मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर पुलिस ने दबोचा

Jamshedpur : बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूटने वाले झपट्टामार गिरोह के तीन सदस्यों को लूट की पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार करके बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही शहर कई थाने में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने फिलहाल एक कांड का उद्भेदन किया है, जबकि सामानों की बरामदगी अन्य मामले में भी की गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-no-clue-even-after-12-days-in-the-murder-of-widow-in-mgm-sardardih/">जमशेदपुर:

एमजीएम सरदारडीह में विधवा की हत्या में 12 दिनों बाद भी सुराग नहीं

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

बिष्टुपुर पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र के हीराचुन्नी नारगा शिव मंदिर के पास रहने वाले नंदन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक उर्फ बोदरा, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कौशलनगर लाल बाबा फाउंड्री काली मंदिर के पास रहने वाले शुभम कुमार शर्मा उर्फ बाबू और मानगो थाना क्षेत्र के दाइगुट्टू रोड नंबर 6 के रहने वाले आदित्य कुमार तिवारी उर्फ पंडित को गिरप्तार किया है.

जुबली पार्क गेट नंबर 2 पर हुई लूट की घटना का खुलासा

सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर न्यू ग्वाला बस्ती के रहने वाले विष्णु कुमार से 23 मई को झपट्टामार बाइक सवार तीन बदमाशों ने जुबली पार्क गेट नंबर 2 के पहले जू के पास मोबाइल लूट लिया था. घटना के समय विष्णु मोबाइल पर बात करते समय जू की तरफ ही जा रहे थे. इस बीच ही घटना घटी थी. घटना के बाद मामला बिष्टुपुर थाने तक पहुंचा था और पुलिस ने मामले में एक टीम का गठन करके तीन झटपमार बदमाशों को लूट की छह मोबाइल फोन के अलावा एक सोने की चेन और एक बाइक भी बरामद किया है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु कुमार राउत का कहना है कि अगर थाना क्षेत्र में किसी की सोने की चेन की चोरी या छिनतई की घटना पहले घटी है तो वे थाने पर आकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करके चेन को लेकर जा सकते हैं.

तीनों बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस पुलिस ने जांच के क्रम पाया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. इसमें से नंदन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक उर्फ बोदरा के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में 19 जुलाई 2021 को चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था. आदित्य कुमार तिवारी उर्फ पंडित के खिलाफ एमजीएम थाने में 4 नवंबर 2018 को धोखाधड़ी करने और चोरी का सामान बरामद होने का मामला दर्ज कराया है. मानगो थाने में चोरी का एक मामला 25 जुलाई 2021 को, आजादनगर थाने में चोरी का मामला 3 जनवरी 2022 को और शुभम कुमार शर्मा उर्फ बाबू के खिलाफ चोरी का मामला 19 जुलाई 2021 को बिष्टुपुर थाने में दर्ज है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/eds-interrogation-continues-for-third-consecutive-day-from-sahibganj-dmo/">साहिबगंज

डीएमओ से लगातार तीसरे दिन भी जारी है ईडी की पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp