Search

जमशेदपुर: कमलपुर-बोड़ाम से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन को दबोचा

Jamshedpur (Ashok kumar) : ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत के दिशा-निर्देश पर कोवाली, पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की 11 बाइक को भी बरामद किया है. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से किया. एसएसपी ने कहा कि बाइक चोर गिरोह के पूरी सरगना का ही पता चल गया है. उनकी भी गिरफ्तारी होगी. लेकिन तीन की गिरफ्तारी से लग रहा है कि अब जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आ सकती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tinku-was-given-a-betel-nut-for-murder-ssp/">जमशेदपुर:

सुपारी देकर करायी गयी थी टिंकू की हत्या- एसएसपी

सुभाष गोराई है रिसिवर

कमलपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव का सुभाष गोराई रिसिवर का काम करता है. उसके साथ कमलपुर के चरकपाथर गांव का सुबोध कुमार महतो उर्फ पिंटू महतो  और बोड़ाम के भुला गांव का ब्रृहस्पति गोराई को गिरफ्तार किया है. इसमें से सुबोध की अपनी दुकान है. दुकान में ही रखकर बाइक को बेचने का काम करता था. पहले पुलिस ने सुभाष को ही पकड़ा था. इसके बाद सुभाष की निशानदेही पर ही पुलिस ने सुबोध को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया. साथ ही 9 बाइक भी बरामद किया. इसके बाद ब्रृहस्पति गोराई को गिरफ्तार किया गया. [caption id="attachment_377604" align="aligncenter" width="601"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-02-at-6.10.09-PM.jpeg"

alt="" width="601" height="400" /> चोरी की बरामद 11 बाइक और इंजन.[/caption]

बाइक नंबर और इंजन नंबर बदलता था सुभाष और ब्रृहस्पति

पुलिस का कहना है कि सुभाष और ब्रृहस्पति मिलकर बाइक का नंबर प्लेट और इंजन नंबर बदलने का काम करता था. साथ ही उसपर फर्जी नंबर भी लगाने का काम करता था. तीनों ने गैंग के सभी सदस्यों का नाम भी पुलिस को बता दिया है.

5 से 10 हजार में बेचते थे बाइक

पुलिस का कहना है कि बाइक को ये लोग 5 से 10 हजार रुपये में बेचने का काम करते थे. इस कारण से इनकी बाइक की बिक्री भी आसानी से हो जाती थी. ये बाइक वे बिना कागजात से ही बेचा करते थे. यह काम वे सालों से कर रहे थे, लेकिन पुलिस गिरफ्त में पहली बार आये हैं.

कमलपुर के कटिन से हुई थी बाइक चोरी

25 जुलाई को कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा के रहने वाले दीपक कुमार महतो ने बाइक चोरी का एक मामला थाने में दर्ज कराया था. बाइक की चोरी कटिन बाजार चौक से हुई थी. इस मामले की जांच के क्रम में ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

इनकी बनी थी टीम

पटमदा डीएसपी सुमीत कुमार, कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, कमलपुर के एसआई विक्रांत कुमार उपाध्याय, बोड़ाम के एसआइ दिलीप कुमार माझी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jsr-jamshedpur-four-including-minor-arrested-for-attacking-vivekananda-school/">जमशेदपुर:

विवेकानंद स्कूल के शिक्षकों पर हमला करने में नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp