Search

जमशेदपुर : एमजीएम में छज्जा गिरने से तीन मरीज मलबे में दबे

सीएम ने लिया संज्ञान, प्रशासन को जांच रिर्पोट सौंपने का निर्देश Jamshedpur : एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का गिरने से तीन मरीज मलबे में दब गए. इनमें एक लावारिस मरीज भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलने पर अधीक्षक डॉ आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी सहित सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बाकी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. एसएसपी किशौर कौशल भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मी रेस्क्यू में जुटे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने घटना को गंभीरता से लिया है. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रशासन को दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को उचित कार्रवाई करने को कहा है. एक महिला को निकाला गया एक महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है, जो लावारिस बतायी जा रही है. वह काफी दिनों से अस्पताल में रह रही थी. इस घटना में मलबे की चपेट में आकर एक मरीज घायल हो गया, जो उस वक्त वहां से गुजर रहा था. अंदर अभी और मरीजों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. विधायक सरयू राय और पूर्णिमा दास ने घटना पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह लापरवाही का नतीजा है. जिला प्रशासन से मांग की है कि जर्जर भवनों की जांच कराकर और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-rs-3-lakhs-snatched-after-sprinkling-itching-powder/">रांची:

खुजली वाला पाउडर डालकर तीन लाख की छिनतई
 
Follow us on WhatsApp