Jamshedpur (Ashok kumar) : एसएसपी प्रभात कुमार ने अपना प्रभार संभालते ही गुरुवार को खाली पड़े तीन थाना प्रभारियों को पदस्थापित कर दिया है. इसमें से परसुडीह, कदमा, मानगो और गोविंदरपुर थाना में नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं. पहले के सभी थाना प्रभारी ट्रेनिंग में गये हुये हैं. इस बीच किसी तरह से काम लिया जा रहा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-elephant-hit-a-villager-who-went-to-defecate-in-kukudu-broke-his-hand/">जमशेदपुर
: कुकड़ू में शौच करने गये ग्रामीण को हाथी ने पटका, हाथ टूटा परसुडीह थाने में टेल्को के इंसपेक्टर राम कुमार वर्मा को पदस्थापित किया गया है. इसी तरह से गोविंदपुर का अंचल निरीक्षक नित्यानंद महतो को बनाया गया है. वे पहले गोलमुरी पुलिस लाइन में अपना योगदान दे रहे थे. इसी तरह से मानगो थाने में राजीव रंजन कुमार को पदस्थापित किया गया है. वे पहले बिष्टुपुर साइबर थाने में सेवारत थे. इसी तरह से कदमा थाना प्रभारी अशोक कुमार राम को बनाया गया है. वे पहले साइबर थाने में पदस्थापित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-delhi-kolkata-rail-line-at-risk-due-to-illegal-mining/">धनबाद:
अवैध खनन से दिल्ली-कोलकाता रेल लाइन पर खतरा मंडराया [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : शहर के तीन थानेदार बदले गये

Leave a Comment