Jamshedpur: जुगसलाई में लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोली गयी तीन दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है. मंगलवार को जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर जगदीश प्रसाद यादव एवं जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार की टीम ने मंगलवार को ने तीन दुकानों को सील किया. टीम नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन में निरीक्षण कर रही थी. इसी दौरान यह दुकानें खुली हुई थी. इसपर नगर परिषद व पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन दुकान स्टेशन रोड स्थित अशोका ट्रेडर्स, आशियाना डिजिटल होम और अनन्या इंटरप्राइजेज को सील कर दिया.
अगले आदेश तक सील रहेंगी दुकानें
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि आम जनता के साथ दुकानदारों को कई माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों की सूचना और चेतावनी दी जा रही है. इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों दुकानें अगले आदेश तक सील रहेंगी.
दुकानदारों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील
उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वो सरकार द्वारा निर्धारित किये गये गाइडलाइन का पालन करें, नहीं तो अब कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. मंगलवार को चलाए गए अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई थाना प्रभारी तरण कुमार, नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, जेई मुकेश कुमार मोदी, मो. जलालुद्दीन अंसारी, दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद एवं नगर परिषद के कर्मचारी प्रसेनजीत दास, नवीन कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.
5 दिन पहले भी सील हुए थे 4 दुकान
5 दिन पहले भी प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जुगसलाई-परसुडीह में पॉर्लर सहित 4 दुकानें खुली मिलने पर उन्हें सील किया गया था. जुगसलाई चौक बाजार में खुले पूनम हैंडलूम इंपोरियम, वेलकम शू और किंग ऑफ आर्ट्स (गाड़ी नंबर प्लेट की दुकान) को सील किया गया था. इस कार्रवाई के बाद भी मंगलवार को 3 दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं, जिसके कारण प्रशासन ने उन्हें सील कर दिया.