Search

जमशेदपुर : साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले प बंगाल के तीन छात्रों का हुआ स्वागत

Jamshedpur (Ratan Singh) : पश्चिम बंगाल के तीन छात्र साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले है. हिन्दू धर्म को बढ़ावा देने और कुछ अलग करने का जज्बा लिए यह तीनों ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर रहे है. लोग जगह-जगह इनका स्वागत भी कर रहे है और उत्साह बढ़ा रहे है. बुधवार को शहर से रवाना होने के दौरान स्टेशन के पास तीनों छात्रों का शहर के प्रबुद्धजनों ने सम्मान किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले छात्रों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के तुंगीदिघी का रहने वाला समर महतो, बीरभूम जिले का सुभोजित और राहुल शामिल है. समर महतो ने बताया कि उसने सितंबर माह में मात्र 18 दिनों में केदारनाथ समेत देश के प्रसिद्ध तीन मंदिरों की साइकिल से यात्रा पूरी की थी. अब वह 22 दिसंबर को बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला है. उसने बताया कि सबसे पहले वह बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला था. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये प्रभावित होकर सुभोजित और राहुल भी उससे जुड़ गए. देवघर में दोनों उससे मिले. यहां से 25 दिसंबर को तीनों बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले. इसे भी पढ़ें एलबीएसएम">https://lagatar.in/lbsm-college-health-test-of-students-will-be-done-every-friday-employment-fair-will-be-held-twice-this-year/">एलबीएसएम

कॉलेज : हर शुक्रवार को होगा छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, इस साल दो बार लगेगा रोजगार मेला 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp