: बिष्टुपुर में मोबाइल लूटने का प्रयास करने में दो गिरफ्तार
9 दिनों के बाद थाने तक पहुंचा मामला
एटीएम से अवैध रूप से रुपये निकाल लेने की घटना 8 अप्रल को दिन के 2 बजे की है. इसराइल का कहना है कि वे गांधी मैदान के पास के एटीएम से रुपये की निकासी करने के लिये गये थे. इस दौरान एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर बाहर खड़े युवक से मदद ली. मदद लेने पर रुपये नहीं निकला तब युवक ने उन्हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया. घर जाने पर जब उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आया, तब उन्होंने अपना एटीएम चेक किया. तब पाया कि किसी दूसरा एटीएम कार्ड उसे पकड़ा दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-had-entered-the-house-posing-as-a-scrap-dealer-broke-the-lock-of-the-locked-house-and-carried-the-goods-on-the-handcart/">जमशेदपुर:कबाड़ीवाला बनकर घर में घुसे थे चोर, बंद घर का ताला तोड़कर ठेला पर लादकर ले गये सामान [wpse_comments_template]

Leave a Comment