Search

जमशेदपुर: आज से बदला स्कूलों का समय, अभिभावकों ने ली राहत की सांस

Jamshedpur : लगातार बढ़ते तापमान के कारण राज्य सरकार द्वारा 13 अप्रैल को स्कूलों के समय में परिवर्तन का निर्देश जारी किया गया था. सोमवार को सरकारी आदेश के आलोक में बदले हुए समय में सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ाई हुई. 11.40 बजे बच्चों की छुट्टी हो गई, तो अभिभावकों ने थोड़ी राहत की सांस ली. देखें वीडियो: https://youtu.be/EDXyzZutFzY

जरूरी था स्कूल के समय में परिवर्तन 

[caption id="attachment_292114" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/18ajsr2b.jpg"

alt="" width="300" height="256" /> अभिभावक अभिषेक तिवारी.[/caption] बढ़ती हुई गर्मी के मद्देनजर सरकार द्वारा स्कूल के समय में लिए गए बदलाव के निर्णय का अभिभावकों ने स्वागत करते हुए इसको जरूरी बताया. अभिभावक अभिषेक तिवारी ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूल के समय में परिवर्तन का निर्णय स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती गर्मी के कारण कई बच्चे स्कूल में बीमार हो जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि तापमान का बढ़ना इसी तरह जारी रहता है तो सरकार को समय से पूर्व गर्मी छुट्टी करने संबंधी आदेश निर्गत करने पर विचार करना चाहिए.

सामाजिक संस्थाओं ने की थी स्कूल के समय में बदलाव की मांग  

लगातार बढ़ती गर्मी कारण स्कूलों में बच्चों के बीमार होने की खबरें मीडिया में आने के बाद कई सामाजिक संगठनों द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आग्रह किया था. सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग और लगातार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने किसी भी हाल में दोपहर 12 बजे से पहले छुट्टी करने का निर्देश दिया था.

नो इंट्री के टाइम में किया गया आंशिक बदलाव 

[caption id="attachment_292117" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/18ajsr2a.jpg"

alt="" width="600" height="201" /> स्‍कूल की छुट्टी के बाद स्‍वर्णरेखा लिंक रोड पर लगा जाम.[/caption] भीषण गर्मी के कारण स्कूलों के समय में हुए परिवर्तन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ खास मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन के समय में परिवर्तन किया है. इस संबंध में प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने आदेश जारी कर सूचित किया है कि 18 अप्रैल 2022 से मरीन ड्राइव से मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर एवं भुइयांडीह की तरफ आने वाले बड़े व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश के लिये दिन के 10 बजे 11 बजे दिन तक तक का समय निर्धारित किया गया है. यह व्यवस्था पूर्व में 11 बजे से 1 बजे अपराह्न तक थी. इसे भी पढ़ें: अपने">https://lagatar.in/jamshedpur-ssp-working-under-his-own-batchmate/">अपने

ही बैचमेट के अधीन काम कर रहे हैं जमशेदपुर एसएसपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp